Breaking News

Hubert सेसिल बूथ Google Doodle: ये था बूथ द्वारा बनाए गए दुनिया के सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर का नाम


ह्यूबर्ट सेसिल बूथ, Hubert Cecil Booth Google Doodle: गूगल डूडल के जरिए बड़े आयोजनों, वर्षगांठों और महान लोगों को याद करता है। आज अंग्रेज इंजीनियर हुबर्ट सेसिल बूथ पर गूगल ने डूडल बनाया है। 4 जुलाई, 1871 को ग्‍लूसेस्‍टर में जन्‍मे बूथ ने दुनिया का सबसे पहला पावर वैक्‍यूम क्‍लीनर बनाया था। बूथ के आविष्‍कार से पहले की क्‍लीनिंग मशीनें धूल को उड़ा देती थीं, उसे खींचती नहीं थी। बूथ ने पेट्रोल से चलने वाला वैक्‍यूम क्‍लीनर बनाया जो दिखने में थोड़ा बड़ा था और बिल्डिंग के भीतर लाने में दिक्‍कत होती। मगर उसका सिद्धांत वही था जो आधुनिक वैक्‍यूम क्‍लीनर्स का होता है। बूथ ने सिर्फ वैक्‍यूम क्‍लीनर ही नहीं बनाया, उन्‍होंने फेरिस व्‍हील्‍स, सस्‍पेंशन ब्रिज और फैक्‍ट्रीज का भी डिजाइन तैयार किया।
ग्‍लूसेस्‍टर कॉलेज और ग्‍लूसेस्‍टर काउंटी स्‍कूल से पढ़ाई करने वाले बूथे ने 1889 में लंदन के सेंट्रल टेक्निकल कॉलेज में एडमिशन लिया। यहां उन्‍होंने तीन साल तक सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग विभाग में सेकेंड पोजिशन पर रहते हुए उन्‍होंने डिप्‍लोमा ऑफ एसोसिएटशिप पूरा किया। बाद में वह इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स के छात्र बन गए।

No comments